आधुनिक तरीके से खेती करने के लिए किसानों के पास उन्नत क़िस्म के बीज, उन्नत रासायनिक खाद, कीटनाशक तथा पानी की समुचित व्यवस्था होने के साथ-साथ किस माह में कौन-सा कृषि कार्य करना है, उसकी अच्छी तरह से जानकारी होना बेहद जरुरी होता है. मार्च माह कृषि कार्यों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माह होता है. इस माह में तापमान में तेजी से बदलाव होता है. मौसम में तेजी से बदलाव होने की वजह से जहां बर्फ़बारी और ओले गिरने की संभावना बनी रहती है. तो फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना बनी रहती है. ऐसे में किसान भाई फसलों की उचित फसल प्रबंधन करने हेतु ‘कृषि जागरण’ हिन्दी पत्रिका की मार्च अंक को खरीदें. इस अंक में फसल प्रबंधन के अलावा डेयरी फार्म से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. इसके अलावा कृषि क्षेत्र में जिन महिलाओं ने कीर्तिमान स्थापित किया है उनके बारे में भी बताया गया है.